कोरोना वायरस के चलते पूरे हिमाचल को कर्फ्यू लगा दिया गया है जिस कारण जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में राशन की कमी सामने आई है। इस संबंधित में उपायुक्त लाहौल स्पीति द्वारा प्रदेश सरकार को पिछले 2 दिनों अवगत करवाया गया था।
लाहौल स्पीति के कुछ एक क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। और प्रदेश सरकार ने इस पर गंभीरता बरतते हुए आज अटल टनल के जरिए लाहौल स्पीति में राशन की खेप पहुंचा दी गई है। जिले में लगातार हो हो रही बर्फबारी में राशन की खेप को क्षेत्र तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें पेश आ सकती है फिलहाल राशन को केलांग तक पहुंचा दिया गया है।