हिमाचल के 10 हॉटस्पॉट राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सस्ता राशन लेने के लिए डिपो आने की जरूरत नहीं होगी। डिपो होल्डर तीन से चार वालंटियर के साथ राशन लेकर उपभोक्ता के घर जाएंगे। यहीं पर उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जाएगा। डिपो होल्डर अपने साथ राशन आवंटन का रजिस्टर और बिल बुक भी साथ लाएगा, जिससे लोगों से मौके पर ही सस्ते राशन के पैसे भी लिए जा सकें। कोरोना के चलते यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री से भी इस मामले पर चर्चा की गई है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग का मानना है कि ऐसे परिवार के लोगों की संख्या लाखों में है। इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। ऐसे में इन्हें हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया है।