पंजाब में शनिवार को अमृतसर में कोरोना से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो बेटे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 घंटे में राज्य में कुल 16 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में महामारी से मरने वालों की संख्या 41 और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2045 हो गई है।
इस बीच, 23 और लोगों के ठीक होने के साथ ही प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 1870 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को अमृतसर में कटड़ा दूलो निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें तीन मृतक व्यक्ति के परिजन हैं।
जालंधर और पटियाला में 3-3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें तीन स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इनके अलावा लुधियाना, बठिंडा, कपूरथला, पठानकोट, गुरदासपुर और मुक्तसर में 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस बीच, जो 23 लोग ठीक हुए हैं, उनमें जालंधर के 10, मुक्तसर के 7, रोपड़ व फतेहगढ़ साहिब के 1-1 और फरीदकोट के 4 लोग शामिल हैं।
राज्य में अब तक 63567 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 57899 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। 3623 सैंपलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 136 लोगों का इलाज चल रहा है।