श्री नैना देवी जी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहल में प्रमुख समाज सेविका किरण शर्मा (स्वाहण )द्वारा भेजे गये मास्क बैहल बाजार में स्थानीय दुकानदारों, नरेगा मजदूरों और प्रवासी लोगों और स्थानीय लोगों को वितरित किए गए।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत स्वाहण की प्रमुख समाज सेविका किरण शर्मा ने जब से लॉक डॉन चला हुआ है तब से लेकर अपनी पंचायत के साथ लगती पंचायतों और प्रमुख कस्बों में करीब 5 से 6 हजार मास्क खुद तैयार करके लोगों में वितरित किए जो कि समाज सेवा का एक बहुत प्रशंसनीय और सराहनीय कार्य किया है। किरण शर्मा के इस कार्य की लोगों द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है। बताते चलें कि किरण शर्मा एक लेडी टेलर है और उन्होंने जब से लाँक डाउन चला हुआ है। अपना सिलाई का काम छोड़कर मास्क बनाने शुरू कर दिए थे और गरीब और असहाय लोगों के साथ साथ अन्य लोगों को भी मुफ्त में मास्क वितरित किए इस बारे में जब किरण शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की उनका एकमात्र लक्ष्य कोरोना को हराना है।
उनहोनें लोगों से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और जो हमारे कोरोना वारियर्स है उनके साथ विनम्रता से पेश आएं किरण शर्मा के इस समाज सेवा के कार्य की इलाके में भरपूर सराहना हो रही है