देश पर जब-जब भी संकट आया है, सेना ने सबसे आगे आकर मोर्चा संभाला है और हरिस से मुक्ति दिलाने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाई है। आज जब देश के सामने कोरोनावायरस के महा-संकट से पार पाने की गंभीर चुनौती है तो आर्मी फिर से मोर्चे पर तैनात किया गया है। भारतीय सेना ने कोरोना के खिलाफ ‘ऑपरेशन नमस्ते’ छेड़ दिया है।
आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने ऑपरेशन नम के बारे में बताते हुए कहा, ‘छुट्टी पर पाबंदी लगाई गई है।’ 2001 में ऑपरेशन डेट्रम के दौरान 8-10 महीने में कोई छुट्टी नहीं थी। पराक्रम में भी हम विजयी निकले हैं, ऑपरेशन नमस्ते में भी प्रबंधित रहेंगे।
‘ आर्मी चीफ के मुताबिक भारतीय सेना की आंतरिक खूबी है कि हम अपने सांगठनिक ढांचे और प्रशिक्षण की बदौलत तरह-तरह की आपातकालीन परिस्थितियों से उबल जाते हैं। हम कोविद -19 से सामना में भी अपनी इसी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे।