14वें वितयोग द्वारा फ्री सेनेटाइज़र, मास्क, व जरूरत की अन्य वस्तुएँ अभी तक पंचायतों में नहीं मिल पा रही है,ये बात कांग्रेस महामंत्री(असंगठित कामगार कांग्रेस)व उपाध्यक्ष प्रदेश इंटक राजीव राणाने ने कही राणा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा covid 19 के प्रकोप से तभी बचा जा सकता है।
ज़ब सही समय पर पंचायतों, मेडिकल स्टोरज में सामान पहुंचेगा। राणा ने बताया कि आज लोगों को मेडिकल स्टोरज में भी ये बस्तुएं नहीं मिल रही है, जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति भय का मौहाल बना हुआ है और आम जनता को ये जरुरी चीज़ें मोहैया नहीं हो रही।
राजीव राणा के कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू के आदेश का हम सब समर्थन करते हैं, लेकिन इसकेे कारण ट्रैफिक न चलने की वजह से कुछ लोग हिमाचल प्रदेश व अन्य बाहरी राज्यों में फंस गए हैं। इसमे अधिकतर विद्यार्थी हैं या अपनी रोजी-रोटी कमाने गये प्रवासी मज़दूर भाई हैं। जो अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहें हैं, किसी व्यक्ति के घर पर मृत्यु हो जाये तो भी नहीं पहुँच पा रहें हैं।
मैं मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार व माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से आग्रह है, कि सरकार को मानवीय आधार पर इन लोगों को सुरक्षित घर पंहुचने में जल्दी से जल्दी कोई मदद करनी चाहिए। ताकि इस प्रदेश के कई हज़ारों लोग जो फसे पड़े हैं, सुरक्षित अपनों के साथ रहें।