लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में कई तरह की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. दिल्ली सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों को भी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी. साथ ही केजरीवाल सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका देते हुए इसपर 70% अतिरिक्त कोरोना टैक्स लगाने की घोषणा कर दी. नया कर MRP पर लागू होगा. इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इस तरह 1000 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल अब 1700 रुपये में मिलेगी. इससे दिल्ली सरकार के राजस्व में वृद्धि होने की भी संभावना है.
दिल्ली सरकार ने मंगलवार से शराब की बिक्री पर 70 फीसदी कोरोना महामारी टैक्स लगाने का फैसला किया है, जिसे ‘स्पेशल कोरोना फ़ीस’ नाम दिया गया है. सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा. साफ है कि मंगलवार सुबह से ये नियम लागू हो जाएगा और शराब पीने वालों को अधिका पैसा खर्च करना पड़ेगा.