कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक पेज पर भी यह जानकारी साझा की है।
उन्होंने कहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने लिखा है कि वह कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आए हैं, जिसके चलते एहतियात जरूरी है। पंजाब पुलिस में कार्यरत एक जवान के पिता की मौत के बाद करीब 5 दिन पहले मुकेश अग्निहोत्री उनके घर हरोली क्षेत्र के दुलैहड़ स्थित हीरानगर में सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी इस जवान के साथ मुलाकात हुई थी। हालांकि, उस समय जवान का कोरोना टेस्ट नहीं हुआ था। इस दौरान वहां पर उसके कुछ रिश्तेदार भी मौजूद थे। पिछले कल ही इस पुलिस कर्मचारी का पंजाब में कोविड-19 का टेस्ट हुआ था और यह पॉजिटिव पाया गया है। यह सूचना मिलने के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही मुकेश अग्निहोत्री ने क्षेत्र में भी कई लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने ऊना में पत्रकार वार्ता भी की थी, जिसमें ऊना के कई पत्रकार शामिल हुए। उनके साथ क्षेत्र के कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे। उनके होम क्वारंटीन होने के बाद दुलैहड़ हीरानगर क्षेत्र के कई लोग भी क्वारंटीन किए जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि हीरानगर क्षेत्र को भी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में जिला स्वास्थ्य विभाग को अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन मुकेश अग्निहोत्री के मुताबिक वह अपने निवास स्थान गोंदपुर जयचंद में क्वारंटीन रहेंगे।