पंजाब-हिमाचल की सीमा पर तहसीलदार स्वारघाट हुसन चंद चौधरी की सरकारी की गाडी पर अज्ञात बाइक सवारों ने पत्थराव किया है। हालाँकि इस हादसे में तहसीलदार बाल-बाल बच गये है लेकिन उनकी गाडी को काफी नुक्सान हुआ है।
अज्ञात बाइक सवार हमलावर पंजाब क्षेत्र के बताए जा रहे है। इस सम्बन्ध में पंजाब के कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है | ड्यूटी के दौरान तहसीलदार पर हुए हमले से ड्यूटी पर तैनात विभिन्न विभागों के कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर डर का माहौल है।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारियों को कर्फ्यू के दौरान व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए लगाया गया है। देर रात तहसीलदार स्वारघाट सरकारी वाहन में अपनी टीम के साथ हिमाचल-पंजाब की सीमा गरामौडा,कैंचीमोड़, बैहल आदि क्षेत्रों की गश्त पर थे। इस दौरान जब वह गुरूवार रात के समय बैहल क्षेत्र से स्वारघाट की तरफ वापिस लौट रहे थे तो एक ही बाइक पर चार लोग सवार होकर उनकी गाडी के बार-बार आगे-पीछे चल रहे थे। थोडा आगे जाने पर उक्त अज्ञात सवारों ने तहसीलदार की गाडी के आगे अपना बाइक घुमाकर फेंक दिया और जैसे ही तहसीलदार की गाड़ी रुकी तो उसी समय उनकी पत्थराव कर दिया।
हालांकि तहसीलदार स्वारघाट इस हमले में बाल-बाल बच गये है। उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों को देखकर बाइक सवार मौके से फरार हो गये। पत्थराव से तहसीलदार के सरकारी वाहन को काफी नुक्सान हुआ है।
एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि उपमंडल स्वारघाट की अधिकतर सीमा पंजाब के साथ लगती है और उपमंडल की कई पंचायतो