सुभाष चंदेल बिलासपुर
नैना देवी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत उपमंडल स्वारघाट के पुलाचड छांवभुजान सड़क बहुत खस्ता हालत में है सड़क की पुलिया और डंगे भारी बरसात भारी बरसात होने के कारण गिर गए थे लंबा अरसा भी जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने इन्हें ठीक नहीं किया जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
कबीर क्लब के प्रधान सूरज कबीर संजीव गौतम निल कुमार रामचंद ओंकार शर्मा राकेश कुमार ज्ञानचंद तिलक राज हरिकिशन आदि ने बताया की लगभग 2 साल से डंगे और पुलिया गिरे हुए हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग ने पुलिया और डंगे का निर्माण नहीं किया।

जिससे भारी वाहन ऊपर नहीं जा रहे हैं जिससे स्थानीय गांव वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कबीर क्लब के प्रधान और सदस्यों का कहना है की यह सड़क 3 गांव को जोड़ती है उन्होंने सरकार से मां की है कि जल्द से जल्द सड़क में गिरे डंगे और पुलिया का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र कराया जाए जिससे आम जनमानस को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।