जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कोविड-19 का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। जिले की लोहागढ़, हरिपुर खोल और पोलहोडी आदि पंचायत क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जबकि माजरा और धौलाकुंआ को एक दिन छोड़ कर क्रमवार सील किया जाएगा। दरअसल कोरोना संक्रमित व्यक्ति को लोहागढ़ की मस्जिद से पकड़ा गया था। पांवटा साहिब में एक कोरोना पॉजिटिव और एक संदिग्ध के सामने आने के बाद क्षेत्र के बाकी लोगों की भी मुश्किलें बढ़ गई है। विकासखंड की लोहागढ़, पल्होडी और हरिपुर खोल पंचायतों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। न
किसी को आने की इजाजत है न गांव से बाहर जाने की। जबकि मिश्रवाला और माजरा पंचायत को एक दिन छोड़कर क्रमवार सील किया जाएगा। वही पांवटा साहिब क्षेत्र में भी कर्फ्यू में ढील के दौरान पूरी सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। डीसी व एसपी सिरमौर ने समूचे प्रशासनिक अमले के साथ माजरा मिश्रवाला और लोहगढ़ आदि पंचायतों का भी दौरा किया।
संभावना है कि कोरोना पीड़ित और कोरोना संभावित दोनों बुजुर्गों लोहगढ़ के इलावा हरिपुर खोल, पल्होडी, माजरा व धौला कुआं में भी लोगों से मिले थे। जिला प्रशासन इस मामले में कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता लिहाजा सभी संभावित क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।