सिरमौर जिला के तहत राजगढ़ उपमंडल के पझौता क्षेत्र मे देर रात पेश आए एक कार हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चंदौल धामला सड़क पर नौहरी नामक स्थान पर उस समय पेश आया जब कार में तीन युवक अपने घरों की ओर जा रहे थे। इस दौरान कार जब नौहरी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर नीचे बझेतू खड्ड में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस दल मौके पर पहुंचे।
कार हादसे मे देवेंद्र कुमार (38) निवासी मेला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रघुवीर सिह (22) व शीतल (17) निवासी धामला गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी बलदेव चौहान के अनुसार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया तथा शव को नागरिक अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उधर एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार मृतक के परिजनों को 15 हजार रुपए तथा घायलों को भी नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी।