दाड़लाघाट में अंबुजा कंपनी के समीप जावी लिंक रोड़ के पास कैचीं मोड़ से करीब 50 फूट निचे एक ट्रक पलट गया। ट्रक में बिल्डिंग मेटिरयल लोड था। जो ट्रक के पलटने की वजह से आसपास बिखर गया। ट्रक में चालक व परिचालक सवार थे। हादसे के ट्रक के कलीनर पंकज को छोटे आई है।
वही चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टि में हादसा चालक द्वारा ट्रक को गलत व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ लगता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।