कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच स्वयं को संक्रमित बताने वाले युवक पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उक्त युवक हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखता है।
जानकारी के अनुसार युवक खुद को कोरोना पीड़ित बताकर वीडियो वायरल कर रहा था। युवक प्रदेश सरकार के कर्मचारी है। हमीरपुर जिला निवासी कर्मचारी बद्दी में तैनात था। इस कर्मचारी ने कोरोनावायरस टाइप होने की आशंका जताकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपना चेकअप करवाया था। यहां पर कर्मचारी में कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए।
इसके बावजूद कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर दिया था, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि सीएमओ की तरफ से यह रिपोर्ट मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। बता दें कि अभी तक कहां हमीरपुर जिला में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कुल 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी मामलों में पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करने में जुटी है। कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए हर थाना के तहत गश्त की जा रही है।