मंडी के 20 वर्षीय युवक ने राजधानी शिमला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना बालूगंज के तहत नाभा के जंगल में युवक का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान चंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह शिमला में अपनी मासी व भाई के साथ रह रहा था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वह शिमला में ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था। लाॅकडाउन की वजह से अपने भाई के साथ घर पर ही था।
पिछले कल सोमवार को वह बकरियां चराने नाभा जंगल गया था। लेकिन देर रात वापिस नहीं पहुंचा। आज उसके भाई व मौसी उसकी तलाश के लिए जंगल में निकले और पेड़ पर उसका शव लटका मिलने पर उनके होश उड़ गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके परपहुंची और शव कब्जे में लिया। बताया गया है कि मृतक शराब पीने का भी आदि था। पुलिस के अनुसार केबल तार का फंदा बनाकर वह देवदार के पेड़ से लटककर उसने जान दी है। मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बालूगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।