सोलन के कंडाघाट पुलिस ने एक कार से नशे की भारी खेप बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कंडाघाट साधुपुल मार्ग पर एक कार को रोक कर जांच की तो कार से 3 किलो 850 ग्राम भुक्की व 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने कार सवार पकंज (33) निवासी जुन्गा, शिमला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।