सोलन, CNI
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। आज भी ऐसा ही मामला सोलन जिला से सामने आया है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस ने एक 13 साल के बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के कंडाघाट में नेशनल हाईवे पांच पर एक एचआरटीसी बस की चपेट में आने से 13 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। एचआरटीसी बस चालक संजय कुमार चला रहा था और यह बस रोहड़ू से चंडीगढ़ जा रही थी। जब यह बस कंडाघाट से आगे काले मोड़ पर पहुंची तो अचानक परिचालक साइड के बस के पिछले टायर के नीचे यह 13 साल का किशोर आ गया।
हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मृतक किशोर के पिता गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाते हैं। किशोर सड़क के दूसरी तरफ एक दुकान से नमकीन लेने जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही कंडाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल धोलटा ने बताया कि कंडाघाट पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह 13 वर्षीय लड़का सड़क क्रॉस करते समय एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम 13 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र वीरपाल निवासी उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। वहीं बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।