अर्की, CNI
हिमाचल प्रदेश के सोलन के अर्की में लगातार बारिश होने के कारण अर्की-कुनिहार सड़क मार्ग में कुणी पुल से पीछे पहाड़ी से भूस्खलन के कारण सड़क बन्द। विभाग द्वारा दोनों तरफ से जेसीबी से मलबे को उठवाने का कार्य शुरू,दो- से तीन घण्टो तक हो सकती है वाहनों की आवाजाही शुरू।