बिलासपुर के 2 सगे भाई दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गये हैं और दोनों भाइयों ने सफलता की बड़ी उड़ान भारी है जी हाँ दोनों भाइयों ने जज बनकर न केवल जिला बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। बिलासपुर जिला के कल्लर निवासी विशाल ठाकुर का चयन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा 2022 में सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट के पद पर हुआ है। इसी वर्ष इनके छोटे भाई विकास ठाकुर भी मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज एवं ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट नियुक्त हुए हैं
विशाल व विकास ठाकुर के पिता नंदलाल ठाकुर दुकानदार हैं जबकि माता बिन्द्रा ठाकुर गृहिणी हैं