शिमला, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला शिमला के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश मानक ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के उपरांत मोर्चा के जिला के पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है जिसमें उपाध्यक्ष -वेग राम चंदेल जी, मानसिंह धीमान जी , श्री मती रीता कश्यप, राजाराम जी, श्री मती बबली कश्यप ,
महामंत्री -बिट्टू कुमार जी , विनोद कुमार जी
कोषाध्यक्ष -टेकचंद जी
सचिव-योगराज जी ,बालक राम जी डोगरा, हुकुमचंद जी, अमित चौहान जी, श्री मती लक्ष्मी कश्यप, राजेंद्र कुमार जी, कार्यालय सचिव -हरदेव जी
मीडिया प्रभारी -ओम प्रकाश जी सोशल मीडिया प्रभारी- समीर जी आईटी प्रभारी -राकेश कुमार जी सम्माननीय तीनों मंडल अध्यक्षों में शिमला ग्रामीण करमचंद जी शिमला शहरी पूरणमल जी , कसुमटि टेक सिंह जी को बनाया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में श्री सुरेश कश्यप जी डॉक्टर सिकंदर कुमार जी डॉक्टर राजीव सहजल जी वीरेंद्र कश्यप जी रूपदास कश्यप जी प्रदीप कश्यप जी देवराज कश्यप जी गौरव कश्यप जी जगजीत सिंह बग्गा जी आशा कश्यप जी रहेंगे