शिमला 01 अक्तूबर । केंद्रीय पाठशाला जुग्गर मंे ठियोग प्राथमिक शिक्षा ख्ंाड की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन हुई । जिसमें केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चियोग को आॅल राउंड बेस्ट का खिताब मिला । जबकि चियोग स्कूल की छात्रा संगीता और सैंज स्कूल के विशाल को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया । बता दें इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में ठियोग शिक्षा खंड के 16 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं के 450 बच्चों ने भाग लिया ।
छात्र वर्ग में वाॅलीबाल में चियोग ने प्रथम और सैंज ने दूसरा, कबडडी में चियोग ने प्रथम और टियाली ने दूसरा स्थान, खो-खो में जुग्गर ने प्रथम और धरेच ने दूसरा स्थान, बैंडमिंटन में चियोग ने प्रथम और क्यारटू ने दूसरा, मार्च पास्ट में जुग्गर ने प्रथम और टियाली ने दूसरा , शतरंज में चियोग ने प्रथम और टियाली ने दूसरा और एथलेटिक्स में सैंज ने प्रथम और चियोग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
इसी प्रकार छात्रा वर्ग में वाॅलीबाल में क्यारटू ने पहला और बणी ने दूसरा, कबडडी में चियोग ने प्रथम और देवरीघाट ने दूसरा, खो-खो में जुग्गर ने प्रथम और धमांदरी ने दूसरा, बैंडमिंटन में क्यारटू ने पहला और चियोग ने दूसरा, शतरंज में चियोग ने प्रथम और सरोग ने दूसरा तथा एथलेटिक्स में चियोग ने पहला और दवां ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गान मं दवां ने प्रथम और ठियोग ने दूसरा , समूह गान में टियाली ने पहला और दवां ने दूसरा, भाषण में चियोग ने प्रथम और टियाली ने दूसरा, एकांकी में धरेच ने प्रथम और ठियोग ने दूसरा तथा लोक नृत्य में धरेच ने पहला और जुग्गर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
जिला परिषद सदस्य राजेश कंवर ने समापन समारोह की अध्यक्षता की और विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए । जबकि आईजीएमसी के नेत्र विभाग के एचओडी डाॅ0 रामलाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था ।
इस मौके पर क्रीड़ा संध के अध्यक्ष एंव बीईईओ केहर सिंह कायथ, खेल प्रभारी सुरेन्द्र कालिया, सह प्रभारी रामानंद शर्मा, प्रबंधक सचिव लेखराम शर्मा, अध्यक्ष पीटीएफ जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष पीटीएफ नारायण शर्मा, सह सचिव रमेश शर्मा, पीटीएफ अध्यक्ष ठियोग राम दत्त भारद्वाज, योगेश चंदेल, केवल राम शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षण गण और स्कूली बच्चे मौजूद रहे ।