हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में अगले माह से कटौती होगी। एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव को लागू करने की प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसके तहत हिंदी, गणित, विज्ञान, लेखाशास्त्र विषय के पाठ्यक्रम में कमी की जाएगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग की इस बाबत लगातार बैठकें हो रही हैं। संभावित है कि एक सप्ताह के भीतर इस संदर्भ में अधिसूचना जारी हो जाएगी।