शिमला 19 सितंबर
क्योंथल कांन्वेट स्कूल जुन्गा में हिंदी दिवस के उपलंक्ष्य पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया । इस प्रतियोगिता में नवीं कक्षा के छात्र हर्षित ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांध दिया । प्रधानाचार्य एमके शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों को हिन्दी भाषा के महत्व बारे प्रकाश डाला । उन्होने बताया कि हिन्दी हमारे देश की राष्ट्र भाषा है जिसके माध्यम से समूचा देश विश्व में अनेकता में एकता का प्रतीक बना है । उन्होने बच्चों को हिन्दी को एक आम बोलचाल भाषा का प्रयोग करने पर बल दिया ।