शिमला 27 अगस्त । लोक निर्माण उप मंडल जुन्गा के अंतर्गत आने वाली जुन्गा साधुपुल और बधावणी सड़क हल्के वाहनों के लिए खोल दी गई है । सहायक अभियंता लोनिवि जुन्गा देवेश ठाकुर ने बताया कि जुन्गा साधुपुल सड़क सांगन नाला के पास काफी क्षतिग्रस्त हो गई है । इस स्थल पर डंगा का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है । जब तक इस स्थल पर डंगा का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है तब तक इस रोड़ पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी जबकि हल्के वाहन, सब्जी दूध की छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है । उन्होने बताया कि इसी रोड के कून नाला में भी बार बार भूस्खलन हो रहा है जहां पर जेसीबी को तैनात किया गया है । इसी प्रकार बधावणी कोटी सड़क का एक हिस्सा भूस्खलन से टूट गया है जिसे भी हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है । उन्होने बताया कि जुन्गा मेहली शिमला रोड़ भी वाहनों के लिए खोल दिया है हांलाकि इस सड़क पर कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है ।