शिमला 18 सितंबर । बीते दिनों राजकीय उच्च विद्यालय मुंडु में संपन हुई देहा खंड की खेलकूद प्रतियोगिता में मिडल स्कूल कोटशाई ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओवरआॅल चेंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया । कोटशाई स्कूल के शिक्षक एवं कोच बीरबल पांडेय ने बताया कि टूर्नामेंट कमेटी द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, समूहगान और लोकनृत्य कार्यक्रम रखे गए थे । इन सभी विधाओं ने मिडल स्कूल कोटशाई के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।