उप रोजगार कार्यालय मशोबरा में कर्मचारी का पद शीघ्र भरा जाए -प्रेम ठाकुर
शिमला 11 सितंबर । उप रोजगार कार्यालय मशोबरा में बीते दो माह से ताला लटका हुआ है । जिसके चलते बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं हो रही है । कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के बेरोजगार युवा तीन बसों को बदलकर जब मशोबरा पहूंचते हैं तो उप रोजगार कार्यालय पर ताला लटका होने पर सांय को निराश घर लौट जाते हैं । ग्रामीण क्षेत्र के युवा जानकारी के अभाव में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए भी इस कार्यालय में पहूंचते हैं । हालांकि अब रोजगार कार्यालय में नाम आॅनलाईन दर्ज होता है पंरतु ग्रामीण क्षे.त्र के भोले भाले युवाओं को इस बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं है ।
भाजपा संगठनात्मक जिला शिमला के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्याकाल में सैंकड़ों स्कूल व कार्यालय बंद हो चुके हैं यही व्यवस्था परिवर्तन की सबसे बड़ी उपलब्धि है । प्रेम ठाकुर ने उप रोजगार कार्यालय में कर्मचारी की शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की है ।
बता दें कि कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र की तीस पंचायातों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबधी जानकारी देने के उददेश्य से मशोबरा में उप रोजगार कार्यालय खोला गया था । सबसे अहम बात यह है कि जुन्गा तहसील की 12 पंचायतों के बेरोजगार युवाओं को मशोबरा पहंूचने के लिए तीन बसों को बदलना पड़ता है । जुन्गा अथवा अन्य क्षेत्रों से मशोबरा के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं है । इस क्षेत्र के युवाओं ने जुन्गा में नया उप रोजगार कार्यालय खोलने की मांग की है ।
जब इस बारे जिला रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता से बात की गई । उन्होने बताया कि उप रोजगार कार्यालय मशोबरा में रिक्त पड़े पद बारे निदेशालय को अवगत करवाया जा चुका है तथा निदेशालय स्तर पर इसकी नियुक्ति की जानी है ।