शिविर में 150 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच
शिमला 18 सितंबर । डिग्री काॅलेज चायल कोटी में रेड रिबन क्लब और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । इस शिविर में बसन्त आई क्लिनिक शिमला से आए डॉक्टर गुंजन जोशी, डॉ0 संता वोहरा एवं शामा ने कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षको की आंखों की जांच की । नेत्र विशेषज्ञों ने आंखों की देखभाल कैसे करे बारे जानकारी दी गई । इसके अतिरिक्त मेघना डेंटल क्लिनिक शिमला से आए दंत चिकित्सक डॉ0 मेघना एवं डाॅ0 जतिन ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों के दांतो का परीक्षण किया। इस मौके पर दवाईयां भी मुफ्त बांटी गई ।
कॉलेज प्राचार्या डॉ मनीषा कोहली ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की काफी कमी है। उन्होने भविष्य में भी इस तरह के चिकित्सा शिविर लगाए जाएं ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की समय समय पर जांच हो सके । रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ0 कामिनी शांडिल एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुशील मेहता ने स्वास्थ्य कैंप में आए चिकित्सकों का धन्यवाद किया । इन्होने कहा कि शिक्षण संस्थानों में लगाए गए ऐसे शिविर काफी लाभदायक सिद्ध होते हैं ।