शिमला
बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक अपरेंटिस के 6160 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसमें हिमाचल से 200 सीटें भरी जाएंगी। एसबीआई ने इन पदों की भर्ती के लिए इचछुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। आईए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल
हिमाचल से 200 सीटों को भरा जाएगा। जिसमें कांगड़ा जिला के लिए 36, सोलन के लिए 30, शिमला के लिए 28, सिरमौर के लिए 18,मंडी के लिए 16, कुल्लू के लिए 14, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर के लिए 12-12, ऊना के लिए 10, लाहौल स्पीति और किन्नौर के लिए 6-6 सीटें हैं।
हिमाचल में भरे जाने वाले पदों में 82 पद अनारक्षित हैं। जिसमें एससी के लिए 50, एसटी के लिए 8, ओबीसी के लिए 40, ईडब्ल्यूएस के लिए 20 पद आरक्षित हैं।
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://nsdcindia.org/apprenticeship or https://apprenticeshipindia.org or http://bfsissc.com or https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/ careers. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के साथ सभी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। अन्यथा आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर, 2023 से शुरू हो चुकी है, जो 21 सितंबर, 2023 तक चलेगी।
आवेदकों की कम से कम आयु सीमा 01 अगस्त 2023 तक 20 वर्ष तक और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए।
भारतीय स्टेट बैंक अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्गों को भर्ती नियमों में छूट दी जाए।
हिमाचल में बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष की होगी। इस दौरान 15000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा