स्मार्ट सिटी शिमला के तहत संजौली से आईजीएमसी तक बन रहा स्मार्ट पाथ दिवाली तक बन कर तैयार हो जाएगा। शहर में स्मार्ट सिटी का सबसा पहला प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट का काम करीब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। अब इस का सिर्फ 20 प्रतिशत काम ही बाकी बचता है। इसके काम को तेजी से शुरू कर दिया है।
बरसात के दौरान संजौली के पास भूस्खलन हुआ था। रास्ते की छत व रेलिंग का एक हिस्सा दस फीट तक टूट चुकी है। पाथ के नीचे से जो भूस्खलन हुआ था। उसको बचाने का काम शुरू हो गया है। पाथ के नीचे से डंगा लगाने का काम शुरू कर दिया है। स्मार्ट सिटी का ये पहला प्रोजेक्ट है। इसका काम सबसे पहले शुरू किया था लेकिन पहले वन मंजूरी तो इसके बाद अन्य अटकलों के चलते ये काम लेट हो गा था।
इस पाथ के बनने के बाद यहां से लोगों को सड़क के रास्ते से होकर नहीं गुजरना होगा इससे संजौली से आइजीएमसी आने वाले लोगों को हिमपात के दौरान बर्फ पर फिसलने से राहत मिलेगी। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। बरसात, गर्मियों व सर्दियों में लोगों को इसके भीतर से चलने पर बारिश बर्फ व धूप से राहत मिलेगी।
इस स्मार्ट पाथ का काम पहले वन मंजूरी न मिलने के कारण रुका था। इससे पहले विभाग के पास सीमेंट खत्म होने के कारण भी इसका काम रुका था, लेकिन अब फिर से काम को शुरू कर दिया है।