शिमला 15 सितंबर । मशोंबरा ब्लाॅक की अंडर-19 छात्र. वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट में आरंभ हुई । इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मशोबरा खंड के 19 वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के अतिरिक्त प्राईवेट स्कूलों के 307 छात्र और 35 शारीरिक अध्यापक भाग ले रहे हैं । इस दौरान वाॅलीबाल, कबडडी, खो-खो, बैडमिंटन, योगा के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम पं्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जनेडघाट पंचायत के उप प्रधान चतर सिंह धीमान ने किया । जबकि प्रधान स्वरूप ठाकुर कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया ।
स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ0 सोहन रांटा ने मुुख्य अतिथि सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों व शिक्षकों का स्वागत किया । उन्होने बच्चों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आहवान किया । बताया कि खेलों से जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं पर बच्चों में अनुशासन, मेहनत, प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जोकि बच्चों के जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने में सार्थक सिद्ध होती है ।
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष महेश दत्त, समाज सेवक हेतराम धीमान, मनदीप मेहता, दिनेश शर्मा, वीरेन्द्र प्रताप, खेल प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, सहायक खेल प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा, गोपाल शर्मा के अतिरिक्त पाठशाला के उप प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, कपिल देव, आरती पुरी, रेणु कुमारी, भूषण कुमार, राजेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, रविन्द्र शास्त्री, यशवंत सिंह, राजेन्द्र कुमार, वंदना चैहान, बबिता, सपना, धर्मचंद और उमा सहित अन्य शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे । उन्होने बताया कि 17 सितंबर को खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन होगी ।