नालागढ़ : बद्दी नेशनल हाईवे पर किशनपुरा स्थित मनी ट्रांसफर व करियाना दुकान से एक चोर दो लाख कैश चोरी कर गया। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान मालिक ने चोरी की शिकायत थाना मानपुरा में दर्ज करवा दी है।
जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद करीब तीन बजे मनोज कुमार अपनी दुकान का एल्यूमिनियम का दरवाजा बंद करके सामान लेने गया था। जब वह वापिस आया तो दुकान का दरवाजा खुला था और अंदर से 2 लाख का कैश गायब था। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुई, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति अपने सिर व मुंह पर कपड़ा लेकर अंदर आता है और कैश लेकर फरार हो गया। मनोज का कहना है कि वह करियाना दुकान व मनी ट्रांसफर का काम करता है और कुछ दिनों की पैमेंट जमा हुई थी, जिसे चोर लेकर फरार हो गया। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी हिरासत में होगा।