शिमला
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है । इस नवरात्रे में निगमों-बोर्डों में ताजपोशी , मंत्रिमंडल पर भी विस्तार होगा ।सरकार और संगठन स्तर पर नियुक्तियों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के तीन पद खाली हैं। इसके अलावा निगमों और बोर्डों में एक दर्जन अध्यक्षों-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां होनी हैं। कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिला के नेता इन नियुक्तियों के इंतजार में हैं। 15 अक्तूबर से नवरात्र शुरू होने हैं।
वर्तमान में जिला कांगड़ा से सुधीर शर्मा, यादवेंद्र गोमा, हमीरपुर से राजेंद्र राणा, बिलासपुर से राजेश धर्माणी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा सोशल मीडिया पर मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर गाहे-बगाहे नाराजगी भी जता चुके हैं। जिला बिलासपुर की अनदेखी से अंदरखाते राजेश धर्माणी में भी रोष है। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस विधायकों की नाराजगी को समय रहते दूर करना जरूरी हो गया है। उधर, निगमों-बोर्डों में ताजपोशी के लिए जिला मंडी, चंबा, कांगड़ा, ऊना, कुल्लू, सोलन और सिरमौर के नेता कतार में हैं।