शिमला के शिलारू में एक युवक की गिरकर मौत हुई है यह युवक झारखंड का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया।पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक के सिर में चोट आई है।
चमन लाल पुत्र स्व. डोला रामआर/ओ विला। गुलाद पीओ कोट तह. चचियोट जिला. मांडी ने टेलीफोन पर सूचना दी कि शिलारू में गिरने से सुमरा (निवासी झारखंड) नामक मजदूर की मौत हो गयी है. इस सूचना पर, एएसआई/आईसी पीपी, पीपी के कर्मचारियों के साथ परिस्थितियों की पुष्टि करने के लिए शिलारू की ओर रवाना हुए। सत्यापन के दौरान सोमरा उराव पुत्र श्री गंदीरा उराव निवासी ग्राम टांगर सिंबवार डाकघर बदरी तहसील व थाना घाघरा जिला गुमला (झारखंड) उम्र 30 वर्ष का शव निर्माणाधीन सड़क NH05 के किनारे नाली के पास पड़ा हुआ मिला। सब्जी मंडी. मृत व्यक्ति की पहचान उसके जीजा पुनेश उराव ने की. पूछताछ में पता चला कि मृतक के सिर पर गिरने से गहरी चोट लगी है। सिविल अस्पताल कुमारसैन में पोस्टमार्टम किया गया और शव उसके जीजा पुनेश उराव को सौंप दिया गया। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई।