बिलासपुर
गत दिन स्वारघाट के वन विभाग विश्राम गृह क्वारनटाईन सेंटर में रह रहे घुमारवीं के लिंगड़ी गांव के हंसराज की हुई मृत्यु मामले में नया मोड़ आ गया है।इस सेंटर के कमरे में उसके साथ रह रहे अन्य युवक सहित डयूटी दे रहे होमगार्ड जवानों ने इस मामले में एम्बुलेंसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
युवक का कहना है कि यदि समय पर हंसराज की सहायता की जाती तो उसकी जान को बचाया जा सकता था लेकिन कमरे में काफी देर तक तड़प रहे हंसराज को उठाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया।
हंसराज के साथ सेंटर में रह रहे युवक ने कहा है कि हंसराज को कमरे से एम्बुलेंस में डालने के लिए किसी भी एम्बुलेंसकर्मी ने सहायता नहीं की अन्यथा हंसराज की जान बच सकती थी।इस बाबत थाना स्वारघाट में 304 ए तथा आई पी सी की धारा 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।डी एस पी नयनादेवी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।