महामारी के खिलाफ कदम से कदम मिला सरकार का दे रहे साथ।
सुंदरनगर
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सुंदरनगर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कोरोना वारियर को मौत पर परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा का स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रहमदास चौहान ने सरकार से मांग की है प्रदेश में जितने भी कैमिस्ट व ड्रगिस्ट उन्हें और उनके पास काम करने वाले कर्मचारियों, निजी क्षेत्र में काम करने वाले पैरामेडिकल स्टॉफ, कोरोना के खिलाफ अभियान में सरकार का साथ दे रहे स्वयंसेवियों और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाले सामान बेचने वालों और मिडिया से जुड़े लोगों को भी कोरोना वारियर का दर्जा दिया जाए और उन्हें इस महामारी से लड़ते हुए मौत होने पर परिवार को 50 लाख की मुआवजा राशि दी जाए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग मे डाक्टर,नर्सीग स्टाफ पैरामैडीकल हैल्थ वर्कर आशा वर्कर आंगनबाड़ी वर्कर और पुलिस विभाग के साथ यह सब भी कोरोना के खिलाफ अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहें है और सरकार के निर्देशों पर जनता की सेवा कर रहें है। लेकिन अगर कोई कोरोना पॉजिटिव इनके संपर्क में आ गया और इन्हें कुछ हो गया तो इसके परिवार का क्या होगा।
इसलिए सरकार इन सभी को कोराना वारियर का दर्जा प्रदान करे और इन सभी को जिस तरह एक सैनिक युद्ध करते -करते मौत हो जाती है और उसे शहीद का दर्जा दिया गया है उसी तरह इन सभी को भी शहीद का दर्जा दिया जाये। उन्होंने प्रदेश में केमिस्ट शॉप को 25 घंटे खोलने की मंजूरी देने की भी मांग की है।









