जिला शिमला के कूपवी तहसील की ग्राम पंचायत कांडा बनाह के गांव दाबन में पिछले कल आग लगने से एक 2 मंजिला मकान जलकर राख हो गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मकान बारूराम पुत्र झंडू राम गांव दावन तहसील कुपवी का बताया जा रहा है जो कि पिछले कल जलकर नष्ट हो गया है।
बारुराम अपने बच्चों को लेकर उन्हें दवाई लेने को कुपवी गया हुआ था जब तक वह शाम को घर आया तो तब तक घर में आग लगी हुई पाई गई जिसमें कि बारू राम के चार कमरे वह एक रसोई जलकर नष्ट हो गई आग लगने का कारण बिजली की तार शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है मकान इस कदर जलकर राख हो गया है कि घर से कुछ भी सामान सुरक्षित नहीं निकाला गया हालांकि इस अग्नि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है इसकी सूचना जैसे ही पुलिस थाना कुपवी को दी गई तो थाना प्रभारी पुलिस की टीम के साथ व रेवेन्यू विभाग से पटवारी कांनूगो ने जाकर मौके का मुआयना किया तथा पीड़ित परिवार को ₹5000 की फौरी राहत प्रदान की गई हैं