हिमाचल में लाॅकडाउन की मियाद बढ़ने पर प्रदेश पुलिस अब काफी सख्ती से पेश आएगी। बुधवार को जारी वीडियो संदेश में पुलिस महानिदेशक एस.आर.मरड़ी ने कहा कि लाॅकडाउन व कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की वीडियो व फोटो बनाई जाएगी और उनके विरूद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस के अधिकारियों के अलावा कांस्टेबलों को भी ये अधिकार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है तथा लोग इसका पालन करें। मास्क के अभाव में लोग होममेड मास्क का इस्तेमाल करें।
डीजीपी ने क्वारंटाइन जंप करने वालों को एक बार फिर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि होम क्वारंटाइन व संस्थागत क्वारंटाइन जंप करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के विरूद्व हत्या के प्रयास (307) के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बीते मंगलवार को ऊना में आया कोरोना का एक पाॅजिटिव केस तबलीग़ी जमात के सामुदायिक संक्रमण से हुआ है और इसका पता पुलिस ने जीपीएस व सीडीआर से लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उना में दो लोगों के खिलाफ नियम तोड़ने पर 307 में एफ़आईआर की है। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि तबलीग़ी जमात के लोग सरकार की चेतावनी के बाद भी अपनी यात्रा की सूचना छिपा कर अन्य लोगों को खतरे में डाल रहे हैं।