सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में टीम ने स्लेटर हाउस धोबीघाट में सनी कुमार (31) पुत्र सतीश कुमार से 5.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने कर्फ्यू के समय सड़क पर घूम रहे एक युवक की तलाशी ली तो युवक से 5.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक की पहचान 31 वर्षीय अजय रॉबर्टसन निवासी नजदीक पुराना टीसीपी कार्यालय नंबर वन के रूप में हुई है। दोनों ही मामलो में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।