1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू अब हिमाचल के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। सिविल सर्विसेज बोर्ड के अनुमोदन पर राज्यपाल ने अधिसूचना जारी की है। हालांकि यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि सरकार के करीबी आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू को ही पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
राज्य सरकार ने अपने करीबी आईपीएस अधिकारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। हालांकि डीजीपी के पद को लेकर सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार किया था, लेकिन यह तय माना जा रहा था कि आईपीएस संजय कुंडू ही प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक होंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान आईपीएस अधिकारी ने यूएन सिस्टम में पुलिस आयुक्त के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी किया।