मौसम ने बदला मिजाज, लाहौल में बर्फबारी, अटल टनल आवाजाही के लिए बंद

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बर्फबारी से लाहौल घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अटल टनल रोहतांग पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। रविवार रात से हो रही टनल के दोनों छोर के साथ कोकसर, सिस्सू में ताजा बर्फबारी हुई है।
रोहतांग दर्रा में 50 सेंटीमीटर, कोकसर में 25, अटल टनल के आसपास 15 सेंटीमीटर तथा सोलंगनाला और जलोड़ी दर्रा में 10 सेंटीमीटर ताजा हिमपात होने की सूचना है।सोलंगनाला में भी ताजा हिमपात हुआ है।
काफी समय से जिले में इस तरह की बारिश नहीं हुई थी। आगामी दो दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश व ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। ऐसे में पर्याप्त बारिश गेहूं, मटर सहित सेब फसल के लिए लाभदायक होगी।
वहीं ऊंची चोटियों पर हिमपात के बाद तापमान में भी गिरावट आई है। मार्च के तीसरे सप्ताह में एक बार फिर से लोगों ने गर्म वस्त्र निकाल लिए हैं।