पर्यटन नगरी कसौली में पर्यटकों की आवाजाही बड़ी संख्या में शुरू हो चुकी है, जिसके चलते वेस्ट वॉरियर्स के सदस्यों ने कसौली स्वच्छ अभियान की शुरूआत गढख़ल के रामलीला ग्राउंड से की। इसके तहत वेस्ट वॉरियर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर साई यशवंत और प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सुनील कटवाल के साथ अन्य सदस्यों व ग्रामीणों ने भी वेस्ट वॉरियर्स के स्वच्छ अभियान में हाथ बटाया। इस दौरान गढख़ल रामलीला ग्राउंड की सफाई की गई। साथ ही गढख़ल-किम्मुघाट के साथ व अन्य जगहों पर भी सफाई की गई। साई यशवंत ने बताया कि वेस्ट वॉरियर्स के सभी सदस्य 10 पंचायतों में स्वच्छता अभियान का अवेयरनैस कैंप भी चलाएंगे, जिसमें लोगो को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा।