आज से कई फोन में व्हाटसऐप काम करना बंद कर सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि 1 नवंबर 2021 से व्हाटसऐप केवल उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जिसमें ऐंड्रोइड 4.1, iOS 10, KaiOS 2.5.0 पर काम करेंगे। व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब 4.0.3 आइस क्रीम सैंडविच, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 पर व्हाटसऐप सपोर्ट नहीं करेगा।









