ऊना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए ब्लेड़ से अपनी बाजू की नसें काट डाली। जिसके बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया है। बताया जा रहा है कि युवती अभी सुरक्षित है। युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार मवासिन्धिया निवासी एक 23 वर्षीय युवती ने अपनी बांई बाजू की नसें ब्लेड से काट ली। जिससे वह लहूलुहान हो गई। तबीयत बिगडऩे पर परिजन तुरंत युवती को स्थानीय अस्पताल लेकर पंहुचे। जहां युवती का इलाज चल रहा है। वहीं, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवती ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ धारा 309 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मनोज जंबाल ने कहा कि युवती के बयान कलमबद्ध किए जा रहे है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस तरह आत्महत्या करना या कोशिश करना कानूनन जुर्म है। इसमें सजा का भी प्रावधान है।