मंडी के करसोग की बखरोट के गांव जदोग में मंगलवार हुए भयंकर अग्निकांड में दो मंजिला मकान के तीन कमरे पलों में ही जलकर राख हो गए। जदोग के मकान को आग कहां से लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
आग से करीब 10 से 12 लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। जब यह घटना हुई तो उस समय परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था, पर आग ने तांडव मचाते हुए एक तिनका तक नहीं छोड़ा। परिवार के लिए अब न तो घर की छत बची है और न ही अंदर रखा कोई सामान। करसोग पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।