शिमला, 16 अप्रैल : राजधानी में पुलिस की सख्ती व तमाम बंदिशों के बावजूद नशे का कारोबार रुक नहीं रहा है। ताज़ा मामले में पुलिस ने कार में प्रतिबंधित दवा ले जाते युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले टेबलेट बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस कारोबार में शामिल लोगों का पता लगाने में जुट गई है।शनिवार देर शाम जुब्बल थाना अंतर्गत साबड़ा बाजार में वाहनों की चैकिंग के दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
आरोपी की पहचान बिलासपुर के चम्यारा गांव निवासी सुशांत शर्मा के तौर पर हुई है। कार में आरोपी के साथ एक युवती भी मौजूद थी। पुलिस ने जुब्बल थाना में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।