भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महासंघ हिमाचल प्रदेश के तत्वधान में 2 सितंबर को मण्डी शहर के भियुली स्थित भीमाकाली मन्दिर में सुबह 11बजे प्रदेश पैन्शनरो की एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद व महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने जारी सँयुक्त प्रेस बयान में कहा कि इस बैठक में प्रदेश पैन्शनरो के सभी समान्तर संघो के प्रदेश व जिला पदाधिकारियो को आमंत्रित किया गया है।इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर पहली बार होने वाली इस सँयुक्त बैठक में पैन्शनरो की सभी प्रमुख मांगो पर चर्चा होगी तथा सरकार द्वारा इस वर्ग की की जा रही लगातार उपेक्षा पर सर्व सहमती से आगामी रूपरेखा तैयार की जायेगी। सभी समान्तर संघो की एकसंयुक्त समन्वय /संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा।










