जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन सभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव के दृष्टिगत सहायक चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार 24-बंजार निर्वाचन सभा क्षेत्र के लिए जयेन्द्र अरोड़ा सहायक प्रबंधक एलआईसी कुल्लू को मोहित चैहान के स्थान पर नियुक्त किया गया है। जयेन्द्र अरोड़ा का सम्पर्क 94181-43775 है। इसी प्रकार, 25-आनी (एस.सी.) निवार्चन सभा क्षेत्र के लिए एलआईसी कुल्लू के विकास अधिकारी योगेश चंद को सोनम अंगरूप के स्थान पर नियुक्त किया गया है। योगश चंद का मोबाईल नम्बर 94599-38007 है।