चम्बा में एक चलती पिकअप में आग लग गई। जिससे पिकअप में भड़की आग से पिकअप जल गई। वहीं इसमें रखा घास भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पिकअप में सवार चालक व अन्य दो लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग को काबू नहीं पाया जा सका जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर आकर आग बुझाई लेकिन तब तक आग से गाड़ी जल गई थी।बताया जा रहा है कि पिकअप में चंबा से घास भरकर ले जाया जा रहा था। जिस दौरान कैला के पास पहुंचने पर चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गई।