ऊना 12, अगस्त – जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में छठी कक्षा में दाखिले की पंजीकरण तिथि को 10 अगस्त से बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया गया है।यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह ने बताया की जेएनवी की कक्षा छठी की 80 सीटों के लिए परीक्षा 20 जनवरी 2024 को जिला के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी में पंजीकरण के लिए फॉर्म जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।