उपमण्डलीय पशु चिकित्सालय धामी में आज पशु पालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 8 पंचायतों के लोगों ने भाग लिया। इस शिविर में पशु पालकों को पशु पालन तथा आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में डाॅ. मांचली वर्मा ने बताया कि नई तकनीक से जर्सी गाय के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी, जिसके माध्यम से गांव-गांव में पशुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी पशुओं को लम्पी त्वचा रोग का टीकाकरण भी करवाया जा चुका है।
शिविर में पशुओं की विभिन्न बीमारियों तथा उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गवाई की पंचायत प्रधान ऊषा, उप-प्रधान प्रवीण तथा अन्य गांवों के लोग उपस्थित थे।